Hello Friends, आपका Kisani Keeda Blog पर स्वागत है। मेरा नाम नंदकिशोर है। मैंने MECHANICAL ENGINEERING की हैं। मुझे Mechanical Equipment, Technology, और खेतीं बाडी से लगाव है। क्योंकि शुरु से ही मेरा बचपन खेती बाडी मे गया है। मैंने Engineering के बाद कोरोना मे 2 साल खेती की है। इसलिए खेती बाडी की थोडी अच्छी जानकारी प्राप्त है । इसलिए मैंने सोचा क्योना मै ये आपके साथ Share करू।
आपको इस Blog par (Agriculture and Equipment, Insecticides, Pesticides, and Herbicides) खेती-बाड़ी के औजार तथा कीटक नाशक, खरपतवार नाशक और उर्वरक इन सब चीजों से अवगत कराया जाएगा। इसी के साथ बागवानी, पशु संरक्षण, खाद बनाने की विधि,ऑर्गेनिक कल्चर और पारंपरिक खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। तथा आने वाली न्यू टेक्नोलॉजी के बारे में भी अवगत कराया जाएगा। खेती-बाड़ी से जुड़ी बहुत मजेदार नॉलेज मिलेगी अगर आपका कोई सवाल है । तो आप मुझे kisanikeeda@gmail.com पर मेल करके पूछ सकते हैं|
धन्यवाद 🙏